
मनिहारी नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर व जयप्रकाश यादव ने ट्रेन में टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की. कटिहार- मनिहारी- तेजनारायणपुर ट्रेन में गुरूवार को अपील की. तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट लेकर यात्रा करने को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया. नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने कहा कि टिकट मनिहारी- तेजनारायणपुर रेल खंड पर कम कटती है. रेलवे के अधिकारी की ओर से इसकी जानकारी दी गयी थी. जिससे रेलवे के राजस्व को घाटा हो रहा है. टिकट अधिक कटे इसके लिए एक अभियान हाथ जोड कर चलाया जा रहा है. सभी यात्री टिकट लेकर यात्रा करेंगे तो रेलवे की ओर से ट्रेन की संख्या कटिहार- मनिहारी- तेजनारायणपुर रेलखंड में बढायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है