भारत बंद के आह्वान को लेकर सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

भारत बंद के आह्वान को लेकर सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

By RAJKISHOR K | July 9, 2025 6:46 PM
an image

कटिहार मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर इंडिया गठबंधन को लेकर बुधवार को आयोजित भारत बंद के आह्वान को लेकर एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर शहीद चौक पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था. शहर के शहीद चौक पर अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के नेतृत्व में नगर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र मंडल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डटे रहे. सहायक थाना क्षेत्र के जीआरपी चौक व मिरचाईबाड़ी महावीर मंदिर चौक पर सहायक थाना अध्यक्ष विजय कुमार पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ तैनात थे. बारसोई अनुमंडल एवं मनिहारी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र में जारी भारत बंद आंदोलन को लेकर पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. धरना प्रदर्शन के बाद सभी विपक्षी दलों के वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी गिरफ्तारी दी. रेल पुलिस भी भारत बंद के आह्वान को लेकर रही अलर्ट भारत बंद के आह्वान को लेकर रेलवे अलर्ट मोड में थी. आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर आरपीएफ रेलवे परिसर एवं प्लेटफार्म पर मुस्तैदी से तैनात थे. आरपीएफ ईस्ट के कटिहार कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ सतर्क थी, ताकि आंदोलनकारी प्लेटफार्म पर प्रवेश कर ट्रेन को बाधित करने का प्रयास न करें. कटिहार रेल थाना पुलिस भी बंद के आह्वान को लेकर सजग थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version