Attack On Police: कटिहार में थाने पर हमला मामले में भाजपा नेता के घर छापेमारी, पुलिस ने मां को हिरासत में लिया

Attack On Police: कटिहार जिले के डंडखोरा थाने पर हुए हमला मामले में अब पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. बता दें कि, इस मामले में भाजपा नेता के घर पर छापेमारी की है. साथ ही उनकी मां को भी हिरासत में ले लिया है.

By Preeti Dayal | April 27, 2025 11:18 AM
an image

Attack On Police: कटिहार जिले में डंडखोरा थाने पर रायपुर गांव के लोगों ने शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए हमला बोल दिया था. करीब 100 से भी ज्यादा संख्या में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे लोगों ने थाने में जमकर उत्पात मचाया. पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और थाने में मौजूद कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. ऐसे में अब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है.

भाजपा नेता के घर पर छापेमारी

दरअसल, इस घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और थाना पर हमला करने वाले सभी उपद्रवियों की खोजबीन में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, कई थानों की पुलिस नवादा गांव पहुंची और छापेमारी के दौरान रायपुर पंचायत के मुखिया सह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार के घर पहुंची. दूसरी ओर परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने घर में तोड़फोड़ की. स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई है.

बीजेपी नेता की मां को हिरासत में लिया

इस घटना को लेकर बड़ा अपडेट यह भी सामने आया है कि, पुलिस ने नवादा गांव के मुखिया आलोक कुमार की मां को हिरासत में ले लिया है. इतना ही नहीं, इसके अलावा पूर्व मुखिया संजीव चौहान के परिजनों ने भी पुलिस पर छापेमारी के दौरान मारपीट में घर के सामान क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया. मामले में बताया जा रहा है कि, पुलिस को इस बात का अनुमान है कि, थाना पर हमला करने वालों को उकसाने में स्थानीय मुखिया की भूमिका रही है. खैर, इस पूरी घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. देखना होगा कि, पुलिस क्या कुछ एक्शन लेती है.

शनिवार को क्या कुछ घटना हुई ?

कल हुई घटना का जिक्र किया जाए तो, डंडखोरा थाने की पुलिस ने रायपुर गांव के एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसकी सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली, तो वे सभी गांव वाले लाठी-डंडे लेकर थाने पहुंचे और हमला बोल दिया. लोगों का आरोप था कि, पुलिस बेवजह उन्हें परेशान कर रही है. इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिती पर काबू पाया. इस बीच ताबड़तोड़ एक्शन भी शुरू हो गया है.

Also Read: Patna news: पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी, दो हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ेhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/patna-news-bombing-in-patna-university-two-hostel-students-clash

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version