बरारी प्रखंड बिजली आपूर्ति उपकेन्द्र बरारी के कनीय अभियंता ने कहा कि बरसात के समय बिजली से सुरक्षित रहने को सावधानियां जरूरी है. बिजली के खंभों को छूने से बचें. बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे. यथासंभव बिजली की लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम ना करें. नये भवनों से बिजली की लाइनों की उचित दूरी बनाये रखें. खेत की मेड़ पर यदि बिजली का खंभा लगा है, तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करें. बिजली के खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत निकटतम बिजली वितरण सहायता केंद्र, एरिया लाइनमैन, संबंधित सब-डिवीजन इंचार्ज को सूचना दें. यदि बारिश में बिजली के खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आसपास पानी भरा हुआ हो, तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचें एवं दूसरों को भी सावधान करें. यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचें. ट्रांसफार्मर व बिजली की लाइनों पर डंडे से या किसी और चीज से कुंडी नहीं डालें. हेवी लाइनों पर रिसाव (लीकेज) होने से व ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है. किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें. यदि बारिश से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीची हो गई हो तो तुरंत निकटतम बिजली वितरण सहायता केंद्र, एरिया लाइनमैन, संबंधित सब-डिवीजन इंचार्ज को सूचना दें. ताकि समय पर सुधार हो सके. बिजली के खंभों को चार दिवारी या बाउंड्रीवाल में अतिक्रमण ना करें. घर में अच्छी क्वालिटी के उपकरण ही प्रयोग में लायें. घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर करायें व अपने उपकरणों को उससे जोड़े रखें. अपने सभी स्विच, एमसीबी, ईएलसीबी उच्च कोटि के ही प्रयोग में लाएं व लगायें. बिना जानकारी के किसी भी उपकरण को छूने या खोलने से बचें.
संबंधित खबर
और खबरें