आजमनगर प्रखंड मुख्यालयक्द-दमदमा सड़क अधूरा, परेशानी

आजमनगर प्रखंड मुख्यालयक्द-दमदमा सड़क अधूरा, परेशानी

By RAJKISHOR K | July 14, 2025 7:35 PM
feature

आजमनगर प्रखंड मुख्यालय से सालमारी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जो आलमपुर व कनहरिया दियारा क्षेत्र से गुजरते हुए दमदम के रास्ते सालमारी को जोड़ती है. नवनिर्मित सड़क का पहला हिस्सा प्रखंड मुख्यालय से एवं तटबंध को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्यअब तक अधूरी रह जाने के कारण वाहन चालक एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क निर्माण कार्य तटबंध सहित 300 मीटर पूर्व ही समाप्त हो गया है. जिसके कारण तटबंध और सड़क के बीच में रास्ता खराब रहने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क का पहला हिस्सा प्रखंड मुख्यालय एवं तटबंध से लेकर करीब 300 मीटर तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया है. सड़क नहीं बनाये जाने के कारण वाहन चालक सहित आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरकार ने यहां करोड़ों रुपए खर्च कर उच्च स्तरीय पुल व सड़क का निर्माण तो कराया है. लेकिन दमदमा से सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ और आजमनगर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने के लिए दियारा क्षेत्र होते हुए यह सड़क तटबंध तक जोड़नी थी. लेकिन प्रखंड मुख्यालय से अब तक जोड़ा नहीं जा सका है. यही कारण है कि राहगीर एवं स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखने लगा है. साथ लोगों ने कहा कि आगामी बरसात के दिनों में तटबंध के किनारे जहां सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ है. वह बड़े-बड़े गड्ढे हो जायेंगे. जिसकी वजह से कभी भी एक अप्रिय घटना घट सकती है. समय रहते उक्त सड़क का निर्माण कार्य कराए जाने की मांग करते हुए कहा आजमनगर से बांध के रास्ते सालमारी जाने के लिए करीब 11 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. दियारा क्षेत्र से गुजरने पर करीब 7 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है. इसलिए इस सड़क का निर्माण कार्य जरूरी है. विभागीय कनीय अभियंता रतन कुमार ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा कि मैं अभी अभी ज्वाइन किया हूं. उक्त सड़क की जानकारी मुझे अभी तक नहीं है. जानकारी के पश्चात ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है कि उक्त सड़क के निर्माण कार्य को पूर्ण होने में कहां दिक्कत आ रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version