पैक्स गोदाम निर्माण की राशि गबन में बांसगांव पैक्स अध्यक्ष गये जेल

पैक्स गोदाम निर्माण की राशि गबन में बांसगांव पैक्स अध्यक्ष गये जेल

By RAJKISHOR K | August 2, 2025 7:11 PM
feature

आबादपुर बारसोई प्रखंड के बांसगांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि शाहनवाज ऊर्फ नवाज के विरुद्ध प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बारसोई अकेश कुमार ने पैक्स गोदाम निर्माण की राशि के गबन को लेकर आबादपुर थाने में पिछले दिनों प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में कार्रवाई करते हुए आबादपुर पुलिस ने उक्त पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. शनिवार को थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि बारसोई बीसीओ के द्वारा दिनांक 24.07.2025 को बांसगांव पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि के विरुद्ध एक आवेदन देकर कुल 960000 रूपये के गबन को लेकर एक प्राथमिकी कांड संख्या 76/25 के तहत दर्ज कराई गई है. मामले में उक्त पैक्स अध्यक्ष फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात उक्त पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्त कर लिया गया. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सुपुर्द कर दिया गया है. कहते हैं बीसीओ बीसीओ बारसोई ने शनिवार को प्रभात खबर को बताया कि बांसगांव पंचायत में 500 एमटी क्षमता वाले पैक्स गोदाम के निर्माण के लिए वर्ष 2022 में प्रथम किस्त के रूप में पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि शाहनवाज़ उर्फ नवाज को 960000 रुपये आवंटित की गई. राशि उठाव कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है. पिछले तीन वर्षों के दौरान कई बार अनुरोध करने तथा नोटिस भेजनें के बावजूद भी ना तो निर्माण कार्य पूर्ण किया और ना ही आवंटित राशि के उपयोग की कोई उपयोगिता प्रणाम पत्र कार्यालय में जमा किया गया है. बीसीओ ने कहा कि यह मामला सीधे-सीधे गबन का है. इसी के चलते जिला सहकारिता पदाधिकारी कटिहार के निर्देश पर उक्त प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version