स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं देने पर बारसोई बीडीओ निलंबित

स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं देने पर बारसोई बीडीओ निलंबित

By RAJKISHOR K | July 15, 2025 6:55 PM
feature

कटिहार. बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के सत्यापन का कार्य जारी है. निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 25 जून से हो रहा है. जिला प्रशासन की ओर से सोमवार की मध्यरात्रि विज्ञप्ति जारी की गयी है. कहा गया है कि बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर एन्युमेरशन प्रपत्र का वितरण, संग्रहण एवं संग्रहित प्रपत्र को बीएलओ एप के माध्यम से अपलोडिंग का कार्य कराया जा रहा है. 83 प्रतिशत फॉर्म जमा लिया गया है. 65.67 प्रतिशत डाटा अपलोड कर दिया गया है. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से सभी बीएलओ को व्यापक रूप से निर्देशित किया गया कि बचे हुए सभी कार्यों का 26 जुलाई तक निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे. कहा गया है कि बीडीओ बारसोई हरिओम शरण के द्वारा पुनरीक्षण कार्य को लेकर अलग-अलग समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से निर्वाचन के कार्यों को मुद्दा बना कर दुष्प्रचार किया जा रहा है, जो नियम संगत नहीं है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण पूछा गया. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने के उपरांत उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने को लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से संबंधित सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि त्वरित गति से भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कार्य को ससमय निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे. कार्य के सफल संपादन में किसी तरह की लापरवाही बरतने एवं बाधा उत्पन्न करने वाले संबधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के धारा 32 के तहत एफआईआर किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version