Bihar News: आदिवासी युवक की पिटाई मामले में पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन, पूरी टीम निलंबित

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में पुलिस द्वारा आदिवासी युवक की सड़क पर बेरहमी से पिटाई करने के मामले में दोषी पुलिसकर्मी पर FIR दर्ज किया गया है. एसपी ने सभी दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

By Paritosh Shahi | February 27, 2025 5:50 PM
an image

Bihar News: कटिहार जिले में पुलिसिया क्रूरता का मामला जब से सामने आया है हर ओर इसकी भर्त्सना हो रही है. यह मामला पुलिस द्वारा एक आदिवासी युवक को सड़क पर लिटाकर बेरहमी से पीटने का है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी की क्रूरता देख लोग काफी गुस्से में आ गया. लोग पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन की मांग करने लगे. राजद ने भी इस मामले पर बिहार सरकार को घेरा. अब इस मामले में क्रूर पुलिसकर्मी पर एक्शन लिया गया है.

एसपी ने लिया एक्शन

कटिहार के पुलिस अधीक्षक एसपी (SP) वैभव शर्मा ने जनता के दबाव और राजनीतिक आलोचनाओं के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. इस मामले में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ FIR भी दर्ज किया गया है. इस मामले पर डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा

चार पुलिसकर्मी निलंबित

एसपी ने बताया कि वीडियो के अवलोकन से पता चलता है कि गश्ती के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक युवक को बुरी तरह से लाठी से पिटा है. उक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के द्वारा इस प्रकार के किये गये कार्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन एवं अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का द्योतक है. इसलिए मामले में शामिल पुलिस पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक केदार प्रसाद यादव, महिला सिपाही 717 प्रीति कुमार, पोठिया थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

गृहरक्षक 5942 सिकन्दर राय एवं गृहरक्षक 5154 राजकिशोर महतो को एक वर्ष के लिए कर्तव्य से वंचित किया गया है. थानाध्यक्ष, पोथिया थाना के चालक बमबम कुमार पिता सिरो पासवान, बलथी महेशपुर थाना कुरेला एवं दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रत्तर कारवाई करने का आदेश दिया गया है.

इस पूरे मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू कटिहार को करने एवं प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा कि कटिहार पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जायेगी. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version