कटिहार कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा के नेतृत्व में संचालन एवं मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक किया गया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी, जीएम डीआईसी कटिहार सोनाली कुमारी, डीपीएम, विभिन्न आईटीआई संस्थानों के प्राचार्य, जीविका समूह की दीदियां तथा कटिहार जिले के पंजीकृत स्टार्टअप प्रतिनिधि उपस्थित थे. सभी अतिथियों ने स्टॉर्टअप बिहार पॉलिसी के तहत सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं में 10 लाख तक की आर्थिक सहायता, मार्गदर्शन, प्रशिक्षण, नेटवर्किंग अवसरों की जानकारी दी. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के फैकल्टी सदस्यों का इस आयोजन में योगदान रहा. उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने से लेकर मंच संचालन, विद्यार्थियों की तैयारी, लॉजिस्टिक प्रबंधन तक हर स्तर पर सक्रिय सहयोग प्रदान किया. फैकल्टी ने छात्रों को आइडिया डेवलपमेंट, बिजनेस मॉडलिंग और पिचिंग स्किल्स में मार्गदर्शन देते हुए उन्हें मंच पर प्रस्तुत होने के लिए तैयार किया. कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने भी अपने नवाचार और व्यवसायिक विचार साझा किया. जिससे ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की प्रेरणादायक मिसाल सामने आयी. इसके साथ ही, कटिहार जिले के कई रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स ने अपने विचार मंच पर पिच किये. कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भरता, नवाचार और स्टार्टअप की ओर प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें