बिहार में क्या हो रहा है? एक ने बेटे को मारा, दूसरे ने पिता को जलाने की कोशिश की
Bihar: बिहार के कटिहार और मधेपुरा जिलों से दिल दहला देने वाली पारिवारिक हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. कटिहार में एक पिता ने घरेलू विवाद में अपने ही बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि मधेपुरा में बेटे ने पिता को पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की. दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
By Paritosh Shahi | August 2, 2025 9:25 PM
Bihar: बिहार के कटिहार के मनिहारी थाना इलाके के मनोहरपुर पंचायत की वार्ड छह गोलाघाट में एक निर्दयी पिता ने घरेलू विवाद में अपने ही पुत्र की ही लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना में संजीव उरांव 30 वर्ष की मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपित पिता जवाहर लाल उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार संजीव उरांव और उसकी पत्नी पूनम कुमारी के बीच किसी बात को लेकर शुक्रवार देर शाम से झगड़ा हो रहा था. पिता जवाहर उरांव ने पुत्र को कुछ कहा तो इसके बाद पिता व पुत्र में ही विवाद शुरू हो गया. इस दौरान पिता ने लाठी से अपने पुत्र की पिटाई शुरू कर दी. लाठी से इतना पीटा कि पुत्र बुरी तरह घायल हो गया.
स्थानीय लोग अस्पताल ले जाने के लगे तो रास्ते में ही संजीव उरांव की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव मौके पर पहुंचे.
एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने घटना की जांच कर परिजनों से पूछताछ कर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
संजीव उरांव हत्या मामले में आरोपित मां व पिता गिरफ्तार
मनिहारी थाना के मनोहरपुर गोलाघाट में एक पिता ने अपने ही पुत्र की लाठी से पीट- पीट कर हत्या मामले में मनिहारी पुलिस ने आरोपित पिता जवाहर लाल उरांव व माता सीता देवी को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी पूनम कुमारी, पुत्र अमन, पुत्री साक्षी का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी पूनम ने बताया कि मेरे सामने मेरे पति को लाठी से पीट कर मार दिया. मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि घटना दुखद है. उन्होंने बताया कि तत्काल पीड़ित परिवार को सहयोग किया गया है. आगे भी सहयोग किया जायेगा.
क्या बोले मनिहारी एसडीपीओ
मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार ने बताया कि पिता जवाहर लाल उरांव व पुत्र संजीव उरांव में लड़ाई हुआ था. पिता ने मजबूत लाठी से पुत्र को मारा था. शरीर पर गहरा चोट है. अस्पताल ले जाने के क्रम में पुत्र की रास्ते में मौत हो गयी है. पिता को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई की जा रही है.
पिता को पुत्र ने पेट्रोल छिड़क कर को जलाने का किया प्रयास
मधेपुरा के रामपुर लाही पंचायत के लाही वार्ड पांच में एक पिता को पुत्र ने पेट्रोल छिड़क कर को जलाने का प्रयास किया. गोविंद राम के पुत्र मतन कुमार ने शनिवार को किसी घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी हो गया. इसके बाद मितन कुमार ने दुकान से पेट्रोल खरीद कर लाया एवं पिता के शरीर पर छिड़क कर जलाने के लिए माचिस से लगाने का प्रयास किया. तब तक हल्ला होने लगा, आसपास के लोगों ने पुत्र से बचाया.
लोगों का कहना है कि पुत्र नशेड़ी था, नशा में आया और मारपीट करने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना शंकरपुर पुलिस डायल 112 को दिया. डायल 112 मौके पर पहुंचकर युवक को खदेड़कर पकड़ लिया एवं थाना लाकर बंद कर दिया.
पुत्र ने बताया कि शनिवार सुबह में मेरे घरवालों ने पड़ोस के किसी लड़के के बारे में बात कर रहे थे. उसपर हमने कहा कि दूसरे के बारे में क्यों कुछ बोलते हैं. इस पर पिता ने हमको गाली-गलौज देने लगा. इसके बाद हम पेट्रोल लाकर खुद छिड़क कर मारना चाह रहे थे.
इसी बीच पिता आकर छीन लिया एवं अपने शरीर छिड़क लिया. पेट्रोल से युवक के हाथ में क्षति हुई है. घायल पिता को ग्रामीणों ने इलाज हेतु पुलिस ने घायल पिता को एंबुलेंस मंगाकर इलाज के लिए पीएचसी शंकरपुर भेज दिया एवं पुत्र को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.
गोविंद राम को चार पुत्र हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही घायल पिता को इलाज के अस्पताल भेजा गया है एवं पुत्र को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .