सुबह मंदिर खुला तो सामने आई बात
मंगलवार सुबह मंदिर के सेवादार सुभाष सिंह जब मंदिर का गेट खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और राम दरबार की सभी मूर्तियां अपने स्थान से गायब हैं. उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना अपने परिजनों और कोइरा थाना प्रभारी सुजीत कुमार को दी. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम मंदिर में नियमित आरती हुई थी और तब तक सभी मूर्तियां यथास्थान थीं. अनुमान है कि बीती रात बड़ी संख्या में आए चोरों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.
मूर्तियों की कीमत करोड़ों में
स्थानीय निवासियों के अनुसार, चोरी गई सभी मूर्तियां अष्टधातु से निर्मित थीं और इनकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से डेढ़ करोड़ रुपये तक हो सकती है. इस चोरी की घटना ने नगर पंचायत क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद इतनी बड़ी चोरी हो जाना प्रशासन की सतर्कता और निगरानी तंत्र पर सवालिया निशान लगाता है.
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
कोढ़ा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का दावा है कि चोरों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ALSO READ: Bihar Flood: बिहार के इस वाटरफॉल में दिखा बाढ़ का रौद्र रूप, पानी की गर्जना से सहमे लोग