Bihar: पटना STF और कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सोना लुटेरा गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

Bihar: पटना एसटीएफ और कटिहार पुलिस ने छापेमारी कर सोना लुटेरा सुबोध सिंह गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी पिछले डेढ़ महीने से सर्राफा दुकानों की रेकी कर रहे थे.

By Paritosh Shahi | December 19, 2024 10:50 PM
an image

Bihar: पटना एसटीएफ और कटिहार पुलिस ने गुरुवार को जिले के तीन गछिया में छापेमारी कर सोना लुटेरा सुबोध सिंह गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी घटना को रोकने में सफलता पाई है. एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर थाना, सहायक थाना पुलिस और पटना एसटीएफ ने छापेमारी कर दो पिस्टल और बारह कारतूस के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अभिजीत सिंह ने बताया कि पटना एसटीएफ को यह सूचना मिली कि कटिहार में सुबोध गिरोह के कुख्यात अपराधी शहरी क्षेत्रों में जेवरात की दुकानों में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से जुटे हैं. दुकानों की रेकी कर रहे हैं. इस सूचना पर पटना एसटीएफ कटिहार पहुंची और कटिहार पुलिस से संपर्क स्थापित कर अपराधियों के गिरफ्तारी में जुट गयी.

डहेरिया तीन गछिया से किया गया गिरफ्तार

एसडीपीओ अभिजीत सिंह ने बताया कि कुख्यात अपराधियों के कटिहार में होने और सर्राफा दुकान में बड़ी लूट को अंजाम देने की सूचना पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान और छापेमारी तेज कर दी थी. इसी दौरान नगर थाना पुलिस को अपराधियों के डहेरिया तीन गछिया में रहने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान के निर्देश पर नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, सहायक थाना पुलिस और एसटीएफ ने एक घर में छापेमारी कर दो पिस्टल, 12 कारतूस और चार मोबाइल के साथ 3 लाख के इनामी अपराधी मुकेश कुमार उर्फ रूपेश कुमार, छोटू उर्फ राकेश कुमार दोनों पिता चंदेश्वर राय पानापुर सदर हाजीपुर जिला वैशाली को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों प्लंबर दुकान में काम करते हुए सर्राफा दुकानों की कर रहे थे रेकी

पुलिस के पूछताछ में दोनों अपराधियों ने बताया कि वह सुबोध सिंह गिरोह के लिए काम करते हैं. बीते डेढ़ माह से शहर के आभूषण दुकानों की रेकी कर रहे थे. इस बीच कुछ दिनों के लिए बाहर गये थे, फिर कटिहार आये और प्लंबर का काम करने के बहाने आभूषण दुकानों की रेकी शुरू किया. रेकी के बाद गिरोह के कुछ अपराधी कटिहार पहुंचते और बड़ी वारदात को अंजाम देते.

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राकेश पर बिहार सरकार ने 3 लाख का इनाम रखा है. इन दोनों अपराधियों के विरुद्ध नौ मामले दर्ज हैं. राकेश के विरुद्ध मुजफ्फरपुर एवं वैशाली में आभूषण दुकानों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, की धारा क तहत आधा दर्जन मामला दर्ज है. जबकि मुकेश के विरुद्ध हाजीपुर वैशाली में लूट व डकैती के तीन मामले दर्ज हैं.

एसडीपीओ ने बताया कि बीते दिन पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुए लूट कांड में भी इसी गिरोह का हाथ था. उन्होंने बताया कि इस अपराधियों के साथ कुछ अन्य अपराधी भी संपर्क में थे, जिसे पुलिस शीघ्र ही चिन्हित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी. इस संदर्भ में नगर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध थाना कांड संख्या 964/24 के तहत कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें: Katihar news : रेलवे में लगा पेंशन अदालत, 128 मामले में हुई सुनवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version