डहेरिया तीन गछिया से किया गया गिरफ्तार
एसडीपीओ अभिजीत सिंह ने बताया कि कुख्यात अपराधियों के कटिहार में होने और सर्राफा दुकान में बड़ी लूट को अंजाम देने की सूचना पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान और छापेमारी तेज कर दी थी. इसी दौरान नगर थाना पुलिस को अपराधियों के डहेरिया तीन गछिया में रहने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान के निर्देश पर नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, सहायक थाना पुलिस और एसटीएफ ने एक घर में छापेमारी कर दो पिस्टल, 12 कारतूस और चार मोबाइल के साथ 3 लाख के इनामी अपराधी मुकेश कुमार उर्फ रूपेश कुमार, छोटू उर्फ राकेश कुमार दोनों पिता चंदेश्वर राय पानापुर सदर हाजीपुर जिला वैशाली को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों प्लंबर दुकान में काम करते हुए सर्राफा दुकानों की कर रहे थे रेकी
पुलिस के पूछताछ में दोनों अपराधियों ने बताया कि वह सुबोध सिंह गिरोह के लिए काम करते हैं. बीते डेढ़ माह से शहर के आभूषण दुकानों की रेकी कर रहे थे. इस बीच कुछ दिनों के लिए बाहर गये थे, फिर कटिहार आये और प्लंबर का काम करने के बहाने आभूषण दुकानों की रेकी शुरू किया. रेकी के बाद गिरोह के कुछ अपराधी कटिहार पहुंचते और बड़ी वारदात को अंजाम देते.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राकेश पर बिहार सरकार ने 3 लाख का इनाम रखा है. इन दोनों अपराधियों के विरुद्ध नौ मामले दर्ज हैं. राकेश के विरुद्ध मुजफ्फरपुर एवं वैशाली में आभूषण दुकानों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, की धारा क तहत आधा दर्जन मामला दर्ज है. जबकि मुकेश के विरुद्ध हाजीपुर वैशाली में लूट व डकैती के तीन मामले दर्ज हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि बीते दिन पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुए लूट कांड में भी इसी गिरोह का हाथ था. उन्होंने बताया कि इस अपराधियों के साथ कुछ अन्य अपराधी भी संपर्क में थे, जिसे पुलिस शीघ्र ही चिन्हित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी. इस संदर्भ में नगर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध थाना कांड संख्या 964/24 के तहत कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें: Katihar news : रेलवे में लगा पेंशन अदालत, 128 मामले में हुई सुनवाई