कोढ़ा प्रखंड के बिनोदपुर पंचायत के निवासी व भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता श्यामानंद ठाकुर पिछले दिनों बाइक पर सवार होकर कोढ़ा गये थे. जहां बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में श्यामानंद ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें त्वरित रूप से इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उनकी हालत नाजुक बनी रही और अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी मौत की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर फैल गयी. पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, कोढ़ा की विधायक कविता पासवान, कोलासी मंडल अध्यक्ष भोला झा, बिनोदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हारून रशीद सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उनके आवास पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की.
संबंधित खबर
और खबरें