बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का करें सत्यापन

बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का करें सत्यापन

By RAJKISHOR K | July 12, 2025 7:02 PM
feature

कोढ़ा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत कोढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ राजकुमार पंडित ने की. बैठक में कोढ़ा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद, प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया, बीएलओ तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे. बीडीओ ने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. जिसे गंभीरता और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए. कुछ क्षेत्रों से बीएलओ द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायतें मिली हैं. जो बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ निर्धारित समय-सीमा के भीतर घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करें. यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पायी जाती है तो संबंधित बीएलओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जायेगी. मुख्य पार्षद ने भी बैठक में कहा कि शहरी क्षेत्र के प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, यह सुनिश्चित करना बीएलओ की जिम्मेदारी है. सभी को सजग रहकर कार्य करना होगा. ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में नामांकन से वंचित न रह जाय. बैठक में मौजूद मुखियाओं ने भी अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों की समस्याओं व आवश्यक सुझावों को साझा किया. साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि वे मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version