20 से ज्यादा डूबते लोगों के लिए भगवान बनकर आये मछुआरे, गंगा में पलटी थी नाव

Katihar News: गदाई दियारा के किसान खेत से परवल लेकर नाव पर लोड कर मनिहारी बाजार बेचने जा रहे थे. तेज पछुआ हवा की चपेट में आने से परवल से भरी नाव गंगा नदी में डूब गयी. नाव पर करीब दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे.

By Paritosh Shahi | March 17, 2025 8:50 PM
an image

Katihar News: कटिहार जिला के अमदाबाद प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत गदाई दियारा से सोमवार को मनिहारी जा रही एक नाव गंगा नदी में पलट गयी. इसमें सवार करीब दो दर्जन से अधिक लोग गंगा नदी में बहने लगे. स्थानीय मछुआरों की तत्परता से नाव पर सवार सभी लोगों को बचा लिया गया है. नाव डूबने के बाद परवल की बोरी एवं टोकरी गंगा नदी में तैरने लगी. इन्ही के सहारे नाव पर सवार लोग जान बचाने का प्रयास करने लगे.

बड़ी दुर्घटना टली

नौका दुर्घटना देख आसपास के मछुआरे छोटी नाव लेकर पहुंचे और डूब व पानी की धारा में बह रहे लोगों को रेस्क्यू कर बचाया. मछुआरों की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गयी है. नाव पर चंदन सिंह, रजनीश कुमार, राजेश सिंह, हरि बोल सिंह, बिहारी सिंह, वकील सिंह, सुधीर सिंह, बलिराज सिंह सहित दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे.

इसे भी पढ़ें: 25 करोड़ के यज्ञ में दक्षिणा के लिए पंडितों ने जमकर काटा बवाल, विरोध में किया सड़क जाम, 2100 ब्राह्मणों का इंटरव्यू से हुआ था सेलेक्शन

लोगों ने क्या बताया

लोगों ने बताया कि सोमवार को खेत से परवल तोड़कर सभी लोग से 30 क्विंटल परवल नाव पर लोड किया था. उस पर करीब 34 लोग सवार थे. परवल लोडेड नाव खोलकर गंगा नदी में कुछ दूर जाने के बाद तेज पछिया हवा की चपेट में नाव के आने से नाव डूब गयी. गोलाघाट गांव के मछुआरा कुंदन चौधरी, दशरथ कुमार सिंह, लालू कुमार , गोविंद कुमार, अजीत कुमार सिंह ने बताया कि परवल से भरी नाव जा रही थी और अचानक डूब गयी. पहुंचकर रेस्क्यू कर डूब रहे लोगों की जान बचाई गयी.

क्या बोली सीओ

सीओ स्नेहा कुमारी ने बताया कि नौका दुर्घटना की सूचना मिली थी लेकिन किसी तरह की हताहत नहीं हुई है. राजस्व कर्मचारी के माध्यम से अंचल क्षेत्र के सभी नाविकों को सूचना दी जाएगी. जल्द ही सभी गैर सरकारी नाव का रजिस्ट्रेशन कर क्षमता से अधिक लोड लेकर नहीं चलने के लिए जागरूक की जाएगी. बिना रजिस्ट्रेशन किए नाव का परिचालन एवं ओवरलोडिंग लेकर चलने वाले नाविकों पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: यूट्यूब कॉमेडियन के घर पर 20 से 25 राउंड फायरिंग, 6 महीने पहले मांगी थी 10 लाख की रंगदारी

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version