Bomb Explosion: महाशिवरात्रि से पहले बिहार में बम ब्लास्ट, इलाके में हड़कंप, कई लोगों की हालत गंभीर
Bomb Explosion in Katihar: स्थानीय लोगों के मुताबिक बलरामपुर थाना क्षेत्र के रास्ते में एक बैग रखा हुआ था, जैसे ही एक शख्स उसे देखने के लिए झुका, धमाका हो गया.
By Paritosh Shahi | February 24, 2025 8:53 PM
Bomb Explosion in Katihar: बिहार के कटिहार जिले में बम धमाका हुआ है. यह घटना जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र में लाछोर चौक के पास घटी. बम विस्फोट में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में दो महिला और दो पुरुष हैं. जिस इलाके में बम विस्फोट हुआ वो पश्चिम बंगाल का सीमावर्ती क्षेत्र है. शिवरात्रि से पहले इस विस्फोट ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हर एंगल से इस घटना की जांच की जा रही है. घायलों की पहचान शेख बजरू (36), दिलों खातून (40), बिजलो (35), और गोपाल (18) के रूप में हुई है.
डर गए लोग
स्थानीय लोगों के मुताबिक कटिहार जिले के बलरामपुर में लाछोर के पास रास्ते में एक अज्ञात बैग पड़ा हुआ था. एक शख्स को लगा की बैग में कुछ हैं. जैसे ही वो उसे देखने के लिए झुका, जोरदार धमाका हो गया. इस धमाके में वहां मौजूद सभी लोग घायल हो गए. फ़िलहाल बलरामपुर और तेलता थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया है. इस विस्फोट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
घायल शेख बजरू ने क्या बताया
इस बम विस्फोट में घायल 36 वर्षीय शेख बजरू ने बताया कि वह ट्रेक्टर से अपने घर जा रहा था. तभी लाछोर चौक के पास दो महिला ने उसे रुकने को कहा. महिला ने बताया कि किसी ने बैग रख दिया है, देखिये उसमें क्या है? शेख बजरू देखने के लिए गया तो देखा कि कपड़े में लिपटा हुआ कोई सामान रखा हुआ है. जैसे ही वह उसे देखने के लिए झुका तभी बम ब्लास्ट हो गया. इस घटना में शेख बजरू के चेहरे और आंखों पर गंभीर चोटे आई और मौजूद सभी लोग सभी घायल हो गए.
यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .