बिहार: कटिहार में सड़क हादसे में BPSC शिक्षिका की मौत, बस-बाइक की टक्कर में मासूम बेटी की भी गयी जान

बिहार के कटिहार में एक बस और बाइक की टक्कर में शिक्षिका और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 21, 2024 2:04 PM
an image

कटिहार में एक भीषण सड़क हादसे में एक BPSC शिक्षिका और उनकी दो वर्षीय पुत्री की मौत हो गयी. राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पथ पर यह दुर्घटना हुई है. कटिहार-गेड़ाबाड़ी सड़क मार्ग पर कोलासी पुल के निकट बस और बाइक के भिड़ंत हो जाने के कारण 32 वर्षिय शिक्षिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि शिक्षिका की 2 वर्षीय पुत्री की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका की पहचान पटना निवासी बीपीएससी शिक्षिका निधि कुमारी व उनकी बेटी वेदांशी कुमारी के रूप में हुई है.

BPSC शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत

मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकईपुर में तैनात BPSC शिक्षिका निधि कुमारी अपनी मासूम बेटी वेदांशी (उम्र 2 वर्ष) के साथ अपने ही स्कूल के सहकर्मी शिक्षक सूरज कुमार के साथ बाइक से स्कूल जा रही थीं. इसी दौरान कोलासी पुल के पास गेड़ाबाड़ी से कटिहार की ओर जा रही एक यात्री बस से बाइक की भिड़ंत हो गयी. दोनों वाहनों की टक्कर में शिक्षिका निधि कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे शिक्षक सूरज कुमार व निधि कुमारी की मासूम बेटी वेदांशी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

इलाज के दौरान मासूम की भी गयी जान..

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने फौरन कोलासी पुलिस को दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही कोलासी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों जख्मी को इलाज के लिए भेजा. दोनों जख्मी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शिक्षिका निधि कुमारी (उम्र 32 वर्ष ) के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है. वहीं इलाज के क्रम में शिक्षिका की मासूम बेटी ने भी दम तोड़ दिया.

बिहार के आरा में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन से कुचलकर एक बाइक की मौत, दो की हालत नाजुक

बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रही थीं शिक्षिका..

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शिक्षिका निधि कुमारी अपनी दो वर्षीय बेटी वेदांशी उर्फ हैप्पी कुमारी को गोद में लेकर अपने सहकर्मी कंप्यूटर शिक्षक सुरज कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय मकईपुर कोढ़ा जा रही थी. शिक्षिका कोढ़ा कोलासी के मकईपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यरत थीं. शिक्षिका निधि कुमारी पटना के कुर्थोल गांव की निवासी बताई जा रही हैं. बिहार के औरंगाबाद में उनका मायके है.

नवंबर में ही हुई थी ज्वाइनिंग..

पिछले साल नवंबर माह में ही BPSC TRE1 पास करके निधि कुमारी कोढ़ा के मकईपुर हाई स्कूल में प्रतिनियुक्ति हुई थीं. शिक्षिका के पति वेदप्रकाश हैदराबाद के किसी निजि कंपनी में कार्य करते हैं. कोलासी पुलिस के द्वारा मृतक शिक्षिका निधि कुमारी के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. इस घटना में जख्मी हुए बाइक चला रहे शिक्षक की स्थिति प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य बतायी जा रही है. वहीं पुलिस क्षतिग्रस्त दोनों वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version