कटिहार शिव के गुरु स्वरुप को जन जन में स्थापित करने के लिए शिव शिष्य हरीन्द्रानंद के कदम से कदम मिलाकर चलने वाली दीदी नीलम आनंद के जन्मदिवस पर शिव के शिष्य व शिष्याओं की ओर से 27 जुलाई तक पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सार्वजनिक दुर्गास्थान से विजय बाबू पोखर, बालू पोखर, एलआईसी ऑफिस परिसर में गुरु भाई बहनों की ओर से शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन के तत्वाधान में सांसे हो रही है कम- आओ वृक्ष लगायें हम थीम पर आधारित जागरूकता रैली से निकाली गयी. शिव शिष्यों ने अपना योगदान दिया. 73 वें जन्मदिवस पर कम से कम 73000 पौधारोपण करने का लक्ष्य है. पूर्णिया, रानीपतरा शाखा कार्यालय से अशेष कुमार आशीष, प्रकाश मिश्रा, देवानन्द साह, बिन्देशवरी, नथूनी साह, गौरव कुमार, अमरजीत चन्द्रा, शिव कार्य, समिति अध्यक्ष, उपेन्द्र महतो, सलिता, अनीता, रीना, वीणा, प्रमिला आदि मौजू थी.
संबंधित खबर
और खबरें