सालमारी में जलजमाव से व्यवसायी व आमलोग परेशान

सालमारी में जलजमाव से व्यवसायी व आमलोग परेशान

By RAJKISHOR K | July 16, 2025 6:56 PM
feature

बलिया बेलौन मानसून की रूक-रूक कर बारिश से सालमारी बाजार में जगह-जगह जलजमाव से आमलोग व व्यवसायियों की परेशानी बढ़ गयी है. उप मुखिया मंज़र आलम ने कहा की सालमारी जैसे व्यस्त बाजार में जलजमाव सभी परेशान हैं. सालमारी की यह कोई नई समस्या नहीं है. वर्षों से सालमारी कॉलेज चौक, मजार रोड, धर्मशाला रोड, चौक बाजार सहित यहां की सड़कों पर कई स्थानों पर बारिश होते ही जल जमाव हो जाता है. जिसकी वजह से पैदल चलने वाले को तो काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बाइक, टोटो, ऑटो सहित अन्य सभी वाहनों को धर्मशाला रोड पर जल जमाव से रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है. निकट ही हाईस्कूल, मीडिल स्कूल, सालमारी रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार सभी को इस जल जमाव होकर गुजरना पड़ता है. जिसकी वजह से स्कूली बच्चों, छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. सालमारी बाजार में जल निकासी को लेकर आज तक नाले का निर्माण नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से यहां जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. सालमारी में नाले का निर्माण व जल जमाव से निजात दिलाने की मांग प्रशासन से की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version