विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस पर जागरूक रहने का आह्वान

विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस पर जागरूक रहने का आह्वान

By RAJKISHOR K | July 30, 2025 7:12 PM
feature

डंडखोरा विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर प्रखंड में आश्रय संस्था व बेथेल मिशन के बच्चों ने एक सराहनीय पहल करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश, थानाध्यक्ष गौतम कुमार से भेंट कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया. बच्चों ने कहा कि प्रशासन और पुलिस की सजगता और संवेदनशीलता के कारण आज वे सुरक्षित हैं. उन्हें बेहतर जीवन जीने का अवसर मिला है. बच्चों ने अधिकारियों को गुलाब का फूल और पौधा भेंट कर उनका आभार प्रकट किया. इस मौके पर बीडीओ शुभम प्रकाश ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सुरक्षा देना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है और इससे लड़ने के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक होना जरूरी है. बच्चों का यह साहसिक कदम समाज के लिए प्रेरणादायक है. प्रशासन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर लगातार कार्य कर रहा है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि बाल अधिकारों की रक्षा करना पुलिस की भी जिम्मेदारी है. थाना स्तर पर बच्चों के हितों से जुड़े मामलों में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि मानव तस्करी के मामलों पर नजर रखी जा रही है. बेथेल मिशन के निदेशक नथानिएल मरांडी ने कहा कि बच्चों को केवल बचाना ही नहीं, बल्कि उन्हें शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना जरूरी है. इस अवसर पर अभिषेक कुमार, दुर्शील, बबलू मुर्मू, सुनीता सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version