सिपाही भर्ती परीक्षा: डिवाइस के साथ परीक्षा देते अभ्यार्थी पकड़ा

सिपाही भर्ती परीक्षा: डिवाइस के साथ परीक्षा देते अभ्यार्थी पकड़ा

By RAJKISHOR K | July 27, 2025 7:06 PM
feature

– कड़ी सुरक्षा के बीच 27 परीक्षा केंद्र पर 5520 में से 4435 अभ्यर्थी हुए शामिल कटिहार केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद के 19938 रिक्तियों के विरुद्ध रविवार को एकल पाली में लिखित परीक्षा शहर के 27 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. सिपाही भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 5520 अभ्यार्थी में से 4435 अभ्यार्थी शामिल हुए. जबकि 1085 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में दिलचस्पी नहीं दिखायी. हालांकि कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होने से पूर्व एवं निर्धारित रिर्पोटिंग टाइम के बाद अभ्यर्थियों के पहुंचने पर उन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया था. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा संचालन का जायजा लेते रहे. अधिकारियों ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई है. इन 27 केंद्रों पर होगी परीक्षा इस परीक्षा के आयोजन के लिए कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. सभी परीक्षा केंद्रों पर रविवार को एकल पाली में 5520 के विरुद्ध 4435 अभ्यार्थी शामिल हुए. सिपाही पद के लिए जिन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी है. उनमें केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, डीएस कॉलेज, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, सुर तुलसी इंटर कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज, राजकीयकृत उच्च विद्यालय सदर हॉस्पीटल रोड, प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक पाठशाला डहेरिया, उमा देवी मिश्रा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, आदर्श उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, महेश्वरी एकेडमी, एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय मिरचाईबाड़ी, उच्च विद्यालय बीएमपी सात, मध्य विद्यालय तेजा टोला, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार, उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपाड़ा, मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी तिनगछिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाई अड्डा, आदर्श मध्य विद्यालय, बीएमपी सात, मध्य विद्यालय सिरसा (एससी), चिल्ड्रेन्स हैप्पी होम रोजितपुर, एएएम चिल्ड्रेन्स एकेडमी, जय माला शिक्षा निकेतन हृदयगंज एवं मेरी इमाकुलेट स्कूल बरमसिया में शामिल है. एकल पाली में अभ्यर्थियों के लिए रिर्पोटिंग टाइम 9:30 बजे पूर्वाह्न निर्धारित की गयी थी. एकल पाली की परीक्षा 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की गयी. गेट पर सघन जांच के बाद ही मिली जाने की अनुमति कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कई तरह की व्यवस्था किया था. खासकर परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों का सघन जांच किया गया. परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध था. ऐसे में सघन जांच के जरिये मोबाइल व अन्य सामानों की तलाशी ली गयी. बगैर प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात थे. जिला प्रशासन द्वारा गठित गश्ती दल एवं उड़नदस्ता टीम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. शहर में रही चहल-पहल परीक्षा को लेकर शहर में काफी चहल पहल रही. शहर के प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. परीक्षार्थी की आवाजाही की वजह से शहीद चौक, मंगल बाजार, बड़ा बाजार, सदर अस्पताल रोड, एमजी रोड, मिरचाईबाड़ी, न्यू मार्केट रोड सहित विभिन्न पथों तथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि में अन्य दिनों की तुलना में अधिक चहल पहल देखी गयी. कटिहार रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी अभ्यर्थियों की अत्यधिक चहल पहल रही. अब 30 को सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही संवर्ग में विभिन्न जिलों बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनी एवं अन्य इकाइयों में 19938 रिक्तियों के लिए इस महीने छह दिन लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. चौथे चरण की परीक्षा रविवार को हुई है. जबकि इसके बाद दिनांक 30-07-2025 एवं 03-08-2025 को एकल पाली में आयोजित की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version