शराब तस्करी में संलिप्त रोशना थाना के दो चौकीदार पर केसद दर्ज

शराब तस्करी में संलिप्त रोशना थाना के दो चौकीदार पर केसद दर्ज

By RAJKISHOR K | August 2, 2025 7:21 PM
feature

– वायरल ऑडियो के आधार पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर की गयी प्राथमिकी दर्ज कटिहार शराब तस्करी में संलिप्त दो चौकीदार के विरुद्ध एसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. चौकीदार व शराब तस्कर का एक ऑडियो वायरल हुआ. रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी को ऑडियो मिला. दो चौकीदार एवं दो अन्य व्यक्ति से मिलकर शराब की गाड़ियों को बंगाल से कटिहार प्रवेश करने की संलिप्तता प्रतीत हुई. थाना अध्यक्ष ने इसकी जानकारी पुलिस कप्तान शिखर चौधरी को दी. एसपी के संज्ञान में आते ही उक्त ऑडियो का जांच सत्यापन कराने के लिए पुलिस उपाधीक्षक, साइबर को दिया गया. जांचोंपरांत पाया गया की दोनों चौकीदार 14/1 सुदामा परिहार उम्र 32 वर्ष पिता आंधी परिहार, लालगंज भगत टोला, चौकीदार 14 अजय कुमार यादव उम्र 30 वर्ष पिता शिवनारायण यादव, महादेवपुर दोनों थाना रोशना जिला कटिहार अन्य दो व्यक्ति के साथ मिलकर बंगाल बॉडर से शराब की गाड़ी को प्रवेश कराने से संबंधित सत्य पाया. बिहार में पूर्णतः शराब बंदी है, जिसका नियम का उल्लघंन कर शराब कारोबारी से मिलकर शराब की गाड़ियों को पार कराने के आरोप में दोनों चौकीदार एवं उनके सहयोगी के विरूद्ध कटिहार जिला के रोशना थाना कांड संख्या-69/25, धारा-61 (2) बी०एन०एस० एवं 30 (ए)/41 बिहार मद्यनिषेध तथा उत्पाद अधिनियम 2018 (22) दर्ज किया कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version