सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका आंगनबाड़ी केंद्र का बेहतर संचालन करें: डीएम

सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका आंगनबाड़ी केंद्र का बेहतर संचालन करें: डीएम

By RAJKISHOR K | August 2, 2025 7:43 PM
an image

– बैठक में आईसीडीएस के कार्यो व योजनाओं की समीक्षा कटिहार समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आईसीडीएस अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन से संबंधित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी सीडीपीओ के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका बहाली, महिला पर्यवेक्षिका की नियुक्ति, आंगनबाड़ी केंद्र खुलने, पोषाहार, बच्चों में कुपोषण की स्थिति, पोषण ट्रेकर पर गुणवत्तापूर्ण आंकड़ों की प्रविष्टि, सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र का परियोजनावार समीक्षा किया गया. निम्न उपलब्धि वाले परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अगस्त माह में अपेक्षित प्रगति लायें. साथ ही सुनिश्चित करें कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन मूलभूत सुविधायुक्त भवन में हो. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षिका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण में विशेष ध्यान दिया जाय कि केंद्र पर साफ़ सफाई, बच्चों की उपस्थिति, मेनू के अनुसार पोषाहार खिलाना, पंजी का अद्यतन संधारण और पोषण ट्रेकर पर दर्ज बच्चों का शत प्रतिशत वृद्धि निगरानी किया जाय. अति कुपोषित बच्चों का आंगनबाड़ी सेविका और महिला पर्यवेक्षिका गृह भ्रमण करते हुए कुपोषण से बचाव के संबंध में परामर्श दें और स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग लेते हुए अति कुपोषण को सभी आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में समाप्त किया जाय. सेक्टर, प्रखंड व जिला स्तर पर प्रतिदिन पोषण ट्रेकर डैशबोर्ड के माध्यम से अनुश्रवण किया जाय. नियमानुसार आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नही करने वाली आंगनबाड़ी सेविका को चिन्हित करते हुए विभागीय नियमानुकूल कार्रवाई की जाय. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक, निम्न वर्गीय लिपिक अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version