
बलिया बेलौन मुहर्रम शांति के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते हुए बारसोई एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम ने कहा की अमन व शांति के माहौल में मुहर्रम का पर्व मनायें. कोई भी शांति भंग करने का प्रयास नहीं करें. मिलकर पर्व मनाने से आपसी सौहार्द बढ़ता है. मुहर्रम में प्रशासन पल-पल की खबर लेती रहेगी. कहा की रविवार को क्षेत्र के विभिन्न कर्बला मैदान में मुहर्रम के अवसर पर जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार पुलिस बल व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. थाना की पुलिस को मुहर्रम अखाड़ा पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. अनुज्ञप्ति प्राप्त कमेटी को ही अखाड़ा निकालने का आदेश दिया है. सभी अखाड़ा को रूट चार्ट के अनुसार चलने की सलाह देते हुए कहा की किसी भी तरह शांति भंग ना हो. सहयोग करने की अपील की है. एसडीओ ने कहा की बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में हमेशा से सभी पर्व त्योहार आपस में मिल जुल कर मनाने की परम्परा है. इस क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब बहती है. सभी समुदाय के लोग एक दूसरे के पर्व में शरीक होते है. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह देते हुए कहा की कहीं किसी तरह की परेशानी हो तो इस की सूचना प्रशासनिक पदाधिकारी को देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है