कदवा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम के निमित्त डीइओ द्वारा जिला में दिव्यांग बच्चों के लिए पहचान सह सहाय उपकरण वितरण सह चिकित्सा मूल्यांकण शिविर का आयोजन 29 जुलाई से लेकर एक सप्ताह तक प्रखंड,अनुमंडल एवं जिला स्तर पर आयोजित किया जायेगा. उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडी आईडी कार्ड के आच्छादित करना तथा संबंधित उपकरण उपलब्ध कराना है. जिसके तहत कदवा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में 30 जुलाई को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जायेगा. कदवा प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य प्रबंधक रवि रश्मि ने क्षेत्र के बच्चों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस आयोजित शिविर का लाभ उठायें.
संबंधित खबर
और खबरें