कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-28 की कक्षाएं 28 जुलाई 2025 से प्रारंभ होंगी. कक्षाओं का शुभारंभ मंत्री, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा उद्घाटन के साथ किया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने बताया कि सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों की उपस्थिति इस दिन अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि वे अपने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हैं. लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि सभी छात्रों के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी. प्रवेश प्रभारी इंजीनियर नरेंद्र कुमार ने बताया कि संस्थान में प्रथम चरण के बाद कुल 154 रिक्त सीटों के लिए द्वितीय चरण का नामांकन 26 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक चल रहा है. 26 जुलाई को विभिन्न शाखाओं में सिविल इंजीनियरिंग 14,इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 8, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 7, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 7, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 6 रही. नवप्रवेशित छात्र छात्राओं से समय पर नामांकन कर नियमित कक्षाओं में भाग लेने की अपील की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें