कटिहार को मिली करोड़ों की सौगात, CM नीतीश ने किए कई विकास कार्यों का उद्घाटन

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तहत कटिहार में 166.96 करोड़ रुपये की 145 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने वाली इन योजनाओं से जिले को नई विकास गति मिलेगी.

By Anshuman Parashar | January 29, 2025 5:50 PM
an image

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपनी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत सरकार भवन परिसर से 166.96 करोड़ रुपये की लागत वाली 145 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इन योजनाओं में 88 परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं, जिनकी कुल लागत 56.50 करोड़ रुपये है, जबकि 57 नई योजनाओं के लिए 110.46 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई.

प्रशासनिक और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार

CM नीतीश कुमार ने रामपुर पंचायत सरकार भवन के परिसर का दौरा किया और वहाँ उपलब्ध सरकारी सेवाओं की समीक्षा की. उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मनरेगा भवन, पैक्स भवन और लोक सेवाओं के अधिकार केंद्र का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन स्थानीय नागरिकों के लिए बड़ी सहूलियत प्रदान करेगा और विभिन्न सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगा.

शिक्षा और खेल को मिलेगा बढ़ावा

CM नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से मुलाकात कर उनकी शिक्षा और पोषण संबंधी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामपुर का भी निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नए खेल मैदान का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें खेल-कूद के लिए प्रेरित किया.

पर्यटन और आधारभूत संरचना में विकास

कटिहार जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोगाबील झील को संरक्षित कर उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसी क्रम में, कटिहार के राजेन्द्र स्टेडियम को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में अपग्रेड किया जाएगा. आजमनगर प्रखंड स्थित ऐतिहासिक गोरखनाथ मंदिर का विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

ये भी पढ़े: ट्रक में छिपाकर लाई जा रही थी 25 लाख की शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

प्रशासनिक कार्यों को नई दिशा

कटिहार जिले को प्रशासनिक सुविधाओं के विस्तार के रूप में कटिहार, आजमनगर, कोढ़ा, फलका, बरारी और प्राणपुर में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवनों की सौगात मिली है. वहीं, डडखोरा प्रखंड में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण कराया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version