– टाउन हॉल सहित 3321 स्थानों पर हुए कार्यक्रम कटिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत पहली बार नयी दर से पेंशन की राशि के अंतरण से संबंधित जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय व राजस्व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित की गयी. सभी छह तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से बढ़ी हुई पेंशन की राशि का डीबीटी से अंतरण किया. संदेश का लाइव प्रसारण टाउन हॉल सहित जिले के सभी कार्यक्रम स्थलों पर वेब कॉस्टिंग के माध्यम से किया. मुख्यमंत्री संवाद कक्ष पटना से जिला के सभी प्रखंड व पंचायत एवं वार्ड स्तर पर लाइव व संवाद पत्र के माध्यम से संबोधित किया. टॉउन हॉल आयोजित कार्यक्रम में बढ़े हुए राशि के उत्साह में 850 से अधिक पेंशनधारी शामिल हुए. विधायक तारकिशोर प्रसाद, डीएम मनेश कुमार मीणा, महापौर उषा देवी अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार, प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनीषा कुमारी आदि मंचासीन थे. पेंशनधारियों ने अपने अपने बढ़े हुए पेंशन की राशि पर प्रतिक्रिया व्यक्त भी की. जिला के 302269 पेंशनधारियों की 33,30,47,100 अंतरित की गयी है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने बताया कि वीडियो लाइव कार्यक्रम में करीब तीन लाख से अधिक पेंशनधारी शामिल हुए थे. प्रति कार्यक्रम स्थल पर पेंशनधारियों की निर्धारित संख्या 100 से अधिक अधिक रही है. सभी 3321 कार्यक्रम स्थल पर नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त थे. जिनके द्वारा मुख्यमंत्री संवाद पत्र को पढ़कर सुनाया गया. 1100 पेंशन पाकर गदगद हुए पेंशनधारी दिव्यांगजन पेंशनधारी पिंकी कुमारी ने बताया कि बढ़े हुए राशि से काफी खुशी है और इस राशि से घर के जरूरत कि सामान खरीद सकेंगे. चौधरी मुहल्ला की फातिमा खातुन पेंशन की राशि 1100 रुपये होने से उत्साहित है. उनका कहना है कि अब दवा के अलावा दूध और फल भी कभी कभार खरीद सकते है. डोमन साह ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के बढने पर सरकार का आभार व्यक्त किया. नगर निगम क्षेत्र के पेंशनधारी आशा देवी ने कहा कि इस पेंशन की राशि से आवश्यक खर्चों में काफी मदद मिलेगी. राशि के बढ़ने से उनका मन गदगद हो गया. इस तरह से उपस्थित लाभुकों में से बढ़ी हुई राशि के इन लोगों में काफी आशा जगा है एवं आत्म सम्मान पेंशन राशि से बढ़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें