प्राणपुर बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में बना शौचालय प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में खंडहर में तब्दील हो चुका है. जिसको लेकर ग्रामीणों में बिहार सरकार के प्रति काफी आक्रोश का माहौल व्याप्त है. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बरझलला, बस्तौल, धरहण, पथरवार, काठघर, प्राणपुर, साहजा, कैहुनिया, केवाला, उतरी लालगंज, दक्षिणी लालगंज, गौरीपुर पंचायतों के दर्जनों महा दलित ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि महादलित टोला में महा दलित को घर-घर देने के बदले बिहार सरकार के द्वारा बिचौलिया के मिली भगत से तीन फीट का टंकी बना कर घटिया किस्म का ईट, लोकल बालू, सिमेंट, छह एमएम का लोहे का रड लगाकर बिना चापाकल लगाये एक और दो यूनिट का शौचालय निर्माण किया गया था. जो चालू होने के पूर्व खंडहर में तब्दील हो गया है. महादलित एक दिन भी शौचालय का उपयोग कर लेते तो बिहार सरकार को बधाई देते. किंतु ऐसा नहीं हुआ. जिसको लेकर महादलित परिवार में बिहार सरकार के प्रति काफी आक्रोश का माहौल व्याप्त है. प्राणपुर पंचायत के मैना नगर गांव में दो यूनिट के तकरीबन चार लाख रुपए से बना शौचालय खंडहर में तब्दील हो गया है. जिसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर,महादलित टोला में शौचालय मरम्मति कराने की मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें