सामुदायिक शौचालय हो गया बेकार, आक्रोश

सामुदायिक शौचालय हो गया बेकार, आक्रोश

By RAJKISHOR K | July 26, 2025 7:26 PM
feature

प्राणपुर बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में बना शौचालय प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में खंडहर में तब्दील हो चुका है. जिसको लेकर ग्रामीणों में बिहार सरकार के प्रति काफी आक्रोश का माहौल व्याप्त है. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बरझलला, बस्तौल, धरहण, पथरवार, काठघर, प्राणपुर, साहजा, कैहुनिया, केवाला, उतरी लालगंज, दक्षिणी लालगंज, गौरीपुर पंचायतों के दर्जनों महा दलित ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि महादलित टोला में महा दलित को घर-घर देने के बदले बिहार सरकार के द्वारा बिचौलिया के मिली भगत से तीन फीट का टंकी बना कर घटिया किस्म का ईट, लोकल बालू, सिमेंट, छह एमएम का लोहे का रड लगाकर बिना चापाकल लगाये एक और दो यूनिट का शौचालय निर्माण किया गया था. जो चालू होने के पूर्व खंडहर में तब्दील हो गया है. महादलित एक दिन भी शौचालय का उपयोग कर लेते तो बिहार सरकार को बधाई देते. किंतु ऐसा नहीं हुआ. जिसको लेकर महादलित परिवार में बिहार सरकार के प्रति काफी आक्रोश का माहौल व्याप्त है. प्राणपुर पंचायत के मैना नगर गांव में दो यूनिट के तकरीबन चार लाख रुपए से बना शौचालय खंडहर में तब्दील हो गया है. जिसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर,महादलित टोला में शौचालय मरम्मति कराने की मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version