
अमदाबाद प्रखंड के बबला बन्ना, बेलगच्छी गांव के समीप चल रहे कटाव निरोधात्मक कार्य का बुधवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने जायजा लिया. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. प्रखंड में गंगा एवं महानंदा नदी से भीषण कटाव होता है. कटाव चपेट में आकर यहां के दर्जनों परिवार विस्थापित होकर जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हो जाते हैं. ग्रामीणों की माने तो गंगा एवं महानंदा नदी में प्रत्येक वर्ष करोड़ों की लागत से कटाव निरोधात्मक कार्य कराया जाता है. लेकिन कटाव के आगे बौने साबित होती है. प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर खट्टी पंचायत अंतर्गत बबला बन्ना गांव के समीप गंगा नदी एवं लखनपुर पंचायत अंतर्गत बेलगच्छी गांव के समीप महानंदा नदी में चल रहे कटाव निरोधात्मक कार्य का जिला पदाधिकारी ने जायजा लिया. जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि तटबंधों की सुरक्षा को लेकर गंगा एवं महानंदा नदी में कई जगहों पर कार्य चल रहा है. जिसका जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि महानंदा नदी एवं गंगा नदी में चल रहे कटाव निरोधात्मक कार्य 30 मई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. संभावित बाढ़ के दौरान सुरक्षित स्थल, जीआर की राशि, कम्युनिटी किचन, आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था इत्यादि की तैयारी प्रशासनिक स्तर से पूरी कर ली गई है. आपदा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. गंगा नदी में पदमा योजना के के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अंतर राज्यीय समन्वय बनाकर प्रपोजल भेजा गया है. उन्होंने महानंदा एवं गंगा नदी के समीप अवैध मिट्टी खनन पर पदाधिकारियों को नजर रखने एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों से कटाव निरोधी कार्य के संबंध में जानकारी लिया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम, उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल ने मेघु टोला व अन्य स्थानों पर कटाव की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला, अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार के कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध कुमार, सहायक अभियंता परमानंद पंडित, कनीय अभियंता विश्व वल्लभ कुमार, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है