प्राणपुर में कांग्रेसियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

प्राणपुर में कांग्रेसियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

By RAJKISHOR K | August 1, 2025 7:19 PM
feature

बलिया बेलौन आगामी विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस पार्टी ने प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान को नई ऊर्जा के साथ तेज़ कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आफताब कंचन ने कहा की क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा किये और कांग्रेस की नीतियों, विचारधारा और जनकल्याणकारी योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संवाद स्थापित कर रहे हैं. सकारात्मक राजनीतिक माहौल तैयार हो रहा है. राहुल गांधी की सोच जिसमें प्रेम, एकता, भाईचारा और संविधान के मूल्यों की रक्षा प्राथमिकता है. इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांवों की चौपालों और गलियों तक पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा की यह अभियान केवल चुनावी विजय का माध्यम नहीं, बल्कि नफरत की राजनीति के खिलाफ एक वैचारिक संघर्ष है. उनका मानना है कि जनसंपर्क के ज़रिए आमलोगों की भागीदारी को सक्रिय कर लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है. कांग्रेस की इस पहल से ग्रामीण इलाकों में पार्टी को नया जनाधार प्राप्त हो रहा है. महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता जैसे मुद्दों पर कांग्रेस की सक्रियता और स्पष्ट दृष्टिकोण ने लोगों में विश्वास पैदा किया है. अभियान के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता न सिर्फ संगठन को सशक्त बना रहे हैं. बल्कि जनचेतना भी फैला रहे हैं. जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी भी लोगों को दे रहे हैं. आम नागरिकों से अपील की जा रही है की वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांचें और किसी भी गलती या नाम कटने की स्थिति में निर्धारित तिथि के भीतर सुधार करा लें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version