प्राणपुर पश्चिम बंगाल कि ओर से कटिहार जा रहे कंटेनर ट्रक एनएच 81, जामुन टोला गांव के समीप सोमवार की सुबह पलट गयी. जिससे तीन परिवारों का घर क्षति ग्रस्त हो गया हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.पीड़ित परिवार अबुल पिता करीम, मोसीम पिता मधधु मिया, अफरोज पिता मोसीम ने बताया कि लोडेड कंटेनर ट्रक सोमवार की सबह तकरीबन दो बजे रात्रि में पश्चिम बंगाल से कटिहार कि ओर तीव्र गति से जाने के क्रम में एनएच 81 मुख्य सड़क के किनारे बसे हुए घर में घुसने से तीन परिवार का सारा सामान सहित तीन घर को भारी क्षति पहुंची है. जान माल बाल बाल बच गए हैं. जिसमें तकरीबन चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है. चालक और खलासी फरार है. पीड़ित परिवार के द्वारा शीघ्र जांच कर मुआवजा दिलाने कि मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें