बाढ़ के पानी में डूबी फसल, किसान परेशान

बाढ़ के पानी में डूबी फसल, किसान परेशान

By RAJKISHOR K | July 30, 2025 6:59 PM
feature

अमदाबाद प्रखंड के उत्तरी व दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के बसंतपुर व काला दियारा सहित अन्य स्थानों पर लगे कौनी फसल सहित अन्य भदई फसल डूबकर बर्बाद हो गया है. मुफज्जल हुसैन ने बताया कि उपरोक्त दियारा क्षेत्र में पटसन व मक्के व कौनी की सैकड़ों एकड़ में लगे फसल डूबकर बर्बाद हो गया है. उन्होंने बताया कि यहां के किसान भदई फसल के रूप में कौनी, पटसन एवं मक्का का खेती करते हैं. गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ का पानी फैलने से खेत में लगे फसल डूबकर बर्बाद हो गया है. मोजाहीर, सैफुद्दीन, सुल्तान, अलाउद्दीन सैफुद्दीन नुरुल इस्लाम, अब्दुल मन्नान, मुबारक हुसैन, माइकल, शमसुद्दीन, नासिर, महबूब आलम, अब्दुल बासिर, फिरोज आलम, सरफराज, मुफजल हुसैन, हुसैन अली, जमशेद, जियाउल हक, नजीर, मुस्तकीम, अमजद अली, समीर, हसीबुर, खुर्शीद, बसीर, मूसा, अब्दुल गफूर आदि लोगों ने बताया कि बाढ़ का पानी आने के कारण फसल डूब कर बर्बाद हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version