प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बरझलला, बस्तौल, धरहण, पथरवार, काठघर, प्राणपुर, साहजा, कैहुनिया, केवाला, उतरी लालगंज, दक्षिणी लालगंज, गौरीपुर पंचायतों के सभी शिव मंदिर के प्रांगण में सावन माह के पहली सोमवारी के मौके पर बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए महिलाओं का काफी भीड़ थी. जिससे महिलाओं में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त रहा.
संबंधित खबर
और खबरें