हसनगंज प्रखंड सभागार सहित जगरनाथपुर पंचायत भवन प्रांगण में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहली बार बढ़ी हुई पेंशन राशि के अंतरण से संबंधित सीधा प्रसारण देखने व सुनने के लिए शिविर का आयोजन किया. लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में वृद्धि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पहली बार बढ़ी हुई पेंशन राशि 1100 रुपए प्रति माह के हिसाब से पेंशनधारियों के खाते में भेजा है. सरकार ने हाल में ही दिव्यांग, बुजुर्ग व विधवा पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़कर 1100 प्रति महीना कर दी थी. लाभ आज सीधे तौर पर राज्य के जरूरतमंद तबकों को मिला. जिसका सीधा प्रसारण शिविर में उपस्थित सैकड़ों बुजुर्ग विधवा व दिव्यांग लाभार्थियों को देखने और सुनने को मिला. पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 कर दी गई है. मुख्यमंत्री का कहना है कि समाज के हर वर्ग को उनका पूरा हक और सम्मान दिलाना उनकी प्राथमिकता रही है. लाभार्थियों के खाते में 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए देने पर लाभार्थियों ने बिहार के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. लाभार्थियों के खाते में बढ़ोतरी राशि प्राप्त होने से पेंशनधारियों के चेहरे पर खुशी की रौनक देखी गयी. हृदय नारायण उरांव ने बताया कि पंचायत भवन प्रांगण में शिविर लगाकर प्रखंड क्षेत्र के लाभार्थियों को लाइफ के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न जानकारी दिया. पंचायत के जितने भी पेंशन धारी पेंशन से वंचित है. वह सभी कागज के साथ पंचायत भवन पहुंचे उनका भी फॉर्मेट भरकर उन्हें वृद्धा पेंशन दिलाने का काम किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें