मनिहारी मनिहारी पुलिस ने डीजे धुन पर कट्टा लहराकर डांस करने के आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है. मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. आजमपुरगोला में एक युवक कट्टा कै साथ डांस कर रहा था. छापेमारी टीम गठन कर आजमपुरगोला कुटी घाट भेजा गया. सोनू कुमार को पकड़ा गया. वह राज पाखर बरारी का निवासी है. उसके कमर से कट्टा बरामद किया गया. आरोपित पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. मौके पर अपर थानाध्यक्ष राजकुमार, अनि रामबहादुर शर्मा, अनि सद्दाम हुसैन, अनि राजवीर कुमार साहु, अनि अमीत कुमार राय, प्रशिक्षु अनि सत्यम कुमार सिंह, गृह रक्षक सियाराम यादव, समर कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें