समेली में डिग्री कॉलेज की स्थापना व अनुमंडल बनाने की मांग

समेली में डिग्री कॉलेज की स्थापना व अनुमंडल बनाने की मांग

By RAJKISHOR K | July 27, 2025 7:45 PM
feature

समेली मुख्यमंत्री आने के पूर्व क्षेत्र के आमलोग सहित जनप्रतिनिधियों की तरफ से कई उम्मीदें हैं. मुख्यमंत्री साहित्य रत्न की प्रतिमा अनावरण के बाद कई तरह के सौगात दे सकते हैं. लोगों की मांग है कि समेली में प्रखंड सह अंचल के आधुनिक भवन निर्माण हो, धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय प्लस टू में डिग्री कॉलेज की स्थापना हो, प्रखंड में ट्रामा सेंटर अस्पताल का निर्माण हो, समेली रेलवे हाल्ट का आधुनिकरण एवं सौंदर्यकरण के साथ भवन निर्माण हो, जीविका भवन, राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर प्रथम वर्ग पशु चिकित्सा अस्पताल की स्थापना हो, साथ ही समेली को अनुमंडल बनाये जाने की मांग उठ रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version