महिला विकास मंच के शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बालिका गृह की सुरक्षा समेत की गयी अन्य मांग

By ANIMESH KUMAR | March 11, 2025 7:47 PM
an image

प्रतिनिधि, कटिहार. वृहद आश्रय गृह में रह रही लड़कियों की सुरक्षा को लेकर महिला विकास मंच का शिष्टमंडल मंगलवार को जिला पदाधिकारी से मिला. महिला विकास मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष वीणा मानवी मुख्य रूप से कटिहार पहुंची थी. जहां मंच की जिला अध्यक्ष रश्मि कुणाल के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी से मिलकर बालिका गृह की सुरक्षा समेत कई मांगों को लेकर आवेदन सौंपा. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वीणा मानवी ने कहा कि वृहद आश्रय गृह में सुरक्षा में कई तरह की गंभीर त्रुटियां है. आश्रय गृह में आवश्यकता के अनुकूल सुरक्षा कर्मी नहीं हैं. मेडिकल से सम्बंधित या अन्य कारणों से बाहर जाने पर लड़कियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस स्कॉर्ट नहीं रहती है. दूसरा प्रेम प्रसंग या अन्य छोटे अपराध से जुड़ी लड़कियों के साथ ब्रोथल से लायी गयी लड़कियों को रखना उचित नहीं है. हमारी मांगे है की सभी तीन शिफ्टों में कम से कम चार चार सुरक्षा कर्मियों को प्रहरी के रूप में लगाया जाय. आश्रय गृह से स्वास्थ्य या अन्य किसी भी कारण से निकलने वाली लड़कियों के लिए पुलिस बल साथ में रखा जाये, वृहद आश्रय गृह के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाया जाये, ब्रोथल से आने वाली लड़कियों का अलग सेल या गृह का इंतजाम किया जाये, मंच की जिला अध्यक्ष रश्मि कुणाल ने कहा कि आश्रय गृह से भागी हुई नाबालिग की बातों में पूरी नहीं तो आखिरकार कुछ तो सच्चाई जरूर होगी. इसको लेकर डीएम अपनी देखरेख में पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कराएं बालिका आश्रय गृह में कोई भी पुरुषकर्मी न रहे, सुरक्षा से लेकर सफाई तक का सारा कार्य महिला कर्मियों के हाथों में हो. जिला अध्यक्ष रश्मि ने कहा कि आश्रय गृह की इस घटना से न केवल जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई है. बल्कि कटिहार की धरती का भी अपमान हुआ है. ऐसे में डीएम इसे पूरी तरह से गंभीरता से लें. इस मामले में जो भी दोषी है. उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई जरूर करें. शिष्ट मंडल में जिला प्रवक्ता अंजली कुमारी, लीगल सेल के अध्यक्ष कुमारी प्रियंका, अर्चना सिंह, सोनी सिंह, चम्पा देवी, रेनू सिंह, कोहली डे शामिल थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version