बलिया बेलौन बिहार विधान परिषद सदस्य सह जदयू के राष्ट्रीय सचिव आफाक अहमद खान ने जलसंसाधन मंत्री को पत्र लिखकर कदवा प्रखंड के महानंदा नदी के पूर्वी भाग स्थित ग्राम पंचायत शेखपुरा के वार्ड तीन में खेतीहर भूमि में नदी कटाव होने पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के द्वारा यहां कटाव रोधक कार्य कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है की नदी कटाव होने से किसान परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया की प्रशासन व बाढ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी को सूचना देने के बाद भी बेखबर है. नदी कटाव से दर्जनों एकड़ जमीन नदी में समा गया है. जिस तेजी से कटाव हो रहा है, शीघ्र ही महानंदा की धारा तटबंध के करीब पहुंचने की संभावना है. जदयू के पूर्व युवा राष्टीय सचिव सलाउद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने कहा की यहां कटाव रोधक कुछ कार्य नहीं होने के कारण नदी कटाव तेजी से हो रहा है. जबकि बाढ पूर्व विभाग से कटाव रोधक कार्य कराने की मांग ग्रामीणों द्वारा बार- बार की गयी थी. कटाव होने के कारण खेतीहर जमीन नदी में विलीन होने पर किसान, मजदूरों ने विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें