आजमनगर आजमनगर मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर आजमनगर अंचल से अतिक्रमणकारियों को लगातार नोटिस जारी करने के बाद भी अबतक आजमनगर बाजार अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सका है. सुदूर देहात इलाकों में प्रशासन की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाये जाने की प्रक्रिया जारी है. बाजार के सड़क की जमीन अतिक्रमण कर सड़क को छोटे साइज में करने वाले सफेद पोश पर प्रशासन की अब तक पहुंच नहीं हो पायी है. बाजार की सड़क दोनों तरफ से अतिक्रमण कर सड़क को गली में तब्दील कर दिया गया है. अंचल प्रशासन को इसकी खबर है. आजमनगर अंचल कार्यालय की ओर से अतिक्रमणकारियों को लगातार नोटिस जारी है.इसके बावजूद अतिक्रमण हटाया नहीं जा सका है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंहा ने कहा कि मुख्य बाजार प्रखंड क्षेत्र के 28 पंचायतों के लिए व्यापारिक हब है. प्रखंड क्षेत्र के लोगों का आजमनगर में आना-जाना होता है. बाजार का सड़क अतिक्रमण कर लिए जाने से आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. डीएम संज्ञान में लें तथा आजमनगर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराकर क्षेत्र के लोगों को सुविधा माहिया कराने कि मांग कि है.
संबंधित खबर
और खबरें