फलका फलका प्रखंड में डेंगू बुखार कई मामले सामने आने से लोगों में दहशत व्याप्त है. मरीजों का इलाज निजी चिकित्सकों व पूर्णिया व अन्य जगहों पर हो रहा है. हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने फलका प्रखंड क्षेत्र में एक भी डेंगू के मरीज नहीं होने की पुष्टि कर रहे हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार बताते हैं कि फलका प्रखंड क्षेत्र में डेंगू के मरीज नहीं है. फलका अस्पताल में डेंगू जांच कीट उपलब्ध है. डेंगू मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था है. लेकिन फलका प्रखंड क्षेत्र में डेंगू के एक दर्जन से अधिक रोगी है. जिनका इलाज निजी चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है. फलका प्रखंड मुख्यालय के समीप निजी पैथोलॉजी वालों का भी मानना है कि उनलोगों के यहां मरीज डेंगू का जांच कराने आ रहे हैं. अब तक करीब एक दर्जन से अधिक लोगों का डेंगू रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया है. अब सवाल यह उठता है कि स्वास्थ्य विभाग प्रखंड क्षेत्र में डेंगू के मरीज नहीं होने की पुष्टि करते हैं. फलका में डेंगू की मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. मालूम हो कि जिस रफ्तार से डेंगू के मामले मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू के रोकथाम के लिए जो कारगर उपाय करनी चाहिए वह नहीं हो पा रहा है. फलका के एक निजी पैथोलॉजी कर्मी ने बताया कि मंगलवार को भी एक व्यक्ति का डेंगू का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इससे पूर्व भी एक दिन चार लोगों का और एक दिन पांच लोगों का डेंगू रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया है. बुद्धिजीवियों का मानना है कि जिस तरीके से डेंगू का कहर बढ़ रहा है. उसकी रोकथाम की दिशा में जो प्रयास करना चाहिए. फलका प्रखंड के समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव व मोहल्ले में छिड़काव कराने तथा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की भी मांग की है. प्रभारी चिकित्सा अश्विनी कुमार ने बताया कि सीएचसी में उपलब्ध फांगिंग मशीन से तत्काल स्प्रे कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें