फलका. पोठिया थाना क्षेत्र के सतबेहरी चांदपुर निवासी कल्पना देवी ने अपने देवर श्रवण कुमार शर्मा पर आरोप लगते हुए कहा की धोखे से मेरे देवर ने अलग-अलग तीन कंपनी से मेरे नाम से डेढ़ लाख रुपये ग्रुप लोन उठवा कर ले लिया है. उन्होंने कहा था कि हम ग्रुप लोन में किश्त भर देंगे. मेरा देवर ने लोन का किश्त देने से इंकार कर दिया है. मेरा पति मजदूरी कर कंपनी में ग्रुप लोन भर रहे हैं. मैने देवर से पैसा मांगा तो उसने रुपये देने से इंकार दिया. ग्रुप लोन लेने पहले राजी खुशी से देवर हस्ताक्षर दो एग्रीमेंट बनकर दिया कि किश्त भुगतान मैं करूंगा. जब किश्त जमा करने का समय आया रुपये देने से इनकार कर रहा है. पोठिया थाना में आवेदन देकर अपना रुपये वापस दिलाने की गुहार लगायी हूं. इस मामले में पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें