मांगों को लेकर आपदा मित्रों ने जन सुराज से मांगा समर्थन

मांगों को लेकर आपदा मित्रों ने जन सुराज से मांगा समर्थन

By RAJKISHOR K | July 12, 2025 7:39 PM
feature

कटिहार कटिहार जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जिला के आपदा मित्रों व सखियों के 50 सदस्यों की कमेटी ने संस्थापक सदस्य सत्यनारायण शर्मा व राज्य कोर कमेटी सदस्य डॉ ग़ाज़ी शारिक़ अहमद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. कटिहार जिला में लगभग 500 और पूरे बिहार में लगभग दस हजार आपदा मित्र एवं सखियां अनुबंधित हैं. आपदा मित्रों के कटिहार संगठन के अध्यक्ष अमन कुमार व जिला सचिव मुन्ना कुमार के नेतृत्व में भत्ता समय पर नहीं मिलने, नियमित मानदेय, सरकारी कर्मचारी का दर्जा, जीवन बीमा समेत आठ मांगों का एक सूची ज्ञापन के माध्यम से सौंपा और जन सुराज पार्टी से सहयोग मांगा. कहा कि न सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है और न ही कोई जन प्रतिनिधि उनकी सुनने को तैयार हैं. अब उनके पास जन सुराज से ही उम्मीद बची है. जन सुराज नेता सत्यनारायण शर्मा, डॉ ग़ाज़ी शारिक़ अहमद ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. डॉ गाजी ने बताया कि इनकी लंबित राशि का शीघ्र भुगतान को लेकर मांग की जायेगी. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सरकार में जन सुराज की अभी कोई भूमिका नहीं है. लेकिन ये सरकार अब चंद महीने की मेहमान है. जन सुराज की सरकार बनने पर आपदा मित्रों के सभी जायज़ मांगों पर गंभीरता से काम किया जायेगा. इस अवसर पर जन सुराज के प्रवक्ता डॉ मुस्तफा भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version