हसनगंज. प्रखंड के बलुआ पंचायत के बलुआ गांव में मंगलवार को भाजपा कार्य कमेटी व बूथ सशक्तिकरण को लेकर कार्यकर्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद प्रसाद यादव ने किया. भाजपा मंडल महामंत्री सह प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार ने कहा कि भाजपा की कार्य कमेटी व बूथ सशक्तिकरण को लेकर कार्यकर्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी अपनी बूथ को कैसे मजबूत किया जाए. इस संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा कैसे जागरूक करेंगे. सही मतदाताओं का चयन कैसे करें. इन सभी बातों को लेकर जागरूक किया गया. भाजपा से जुड़े लोगों ने इस संबंध में अच्छा प्रशिक्षण देते हुए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया. जिसमें प्रखंड महामंत्री, बूथ अध्यक्ष, बूथ के महामंत्री, मंत्री समेत सभी भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर विकास विश्वास, शीतल प्रसाद साह, भागवत शर्मा, देवेंद्र महतो, मुकेश श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुंवर, पप्पू मंडल, सुशील कुमार व अन्य भाजपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहें.
संबंधित खबर
और खबरें