बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत वार्ड आठ में बिजली का शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से दो परिवार का सभी सामान जल कर राख हो जाने पर बुधवार को स्थानीय मुखिया पति अरब आलम ने निजी कोष से खाद्य सामग्री का वितरण किया. खाद्य सामग्री देकर तत्काल सहायता करने का प्रयास किया जा रहा है. इस हादसे में टेपी देवी, जगदीश शर्मा का सब कुछ स्वाहा हो गया. पीड़ित टेपी देवी ने बतायी कि उनके घर में बेटी की शादी के लिए मक्का बेचकर रखे 34 हजार नकद, आभुषण, अनाज, कपड़े, बक्सा, अलमारी आदि पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है. जगदीश शर्मा का घर भी जलकर खाक हो गया है, उन्होंने कुछ ही महीने पहले धूमधाम से शादी की थी. शादी में मिले सारे सामान जैसे पलंग, अलमारी, सूटकेस, फ्रिज, सोफा सेट आदि जलकर बर्बाद हो गया है. अरब आलम ने कहा की आपदा फंड से केवल खानापूर्ति की गयी है, सीओ से शीघ्र आपदा फंड की राशि एवं बीडीओ से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें