अगलगी पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण

अगलगी पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण

By RAJKISHOR K | July 9, 2025 7:29 PM
an image

बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत वार्ड आठ में बिजली का शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से दो परिवार का सभी सामान जल कर राख हो जाने पर बुधवार को स्थानीय मुखिया पति अरब आलम ने निजी कोष से खाद्य सामग्री का वितरण किया. खाद्य सामग्री देकर तत्काल सहायता करने का प्रयास किया जा रहा है. इस हादसे में टेपी देवी, जगदीश शर्मा का सब कुछ स्वाहा हो गया. पीड़ित टेपी देवी ने बतायी कि उनके घर में बेटी की शादी के लिए मक्का बेचकर रखे 34 हजार नकद, आभुषण, अनाज, कपड़े, बक्सा, अलमारी आदि पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है. जगदीश शर्मा का घर भी जलकर खाक हो गया है, उन्होंने कुछ ही महीने पहले धूमधाम से शादी की थी. शादी में मिले सारे सामान जैसे पलंग, अलमारी, सूटकेस, फ्रिज, सोफा सेट आदि जलकर बर्बाद हो गया है. अरब आलम ने कहा की आपदा फंड से केवल खानापूर्ति की गयी है, सीओ से शीघ्र आपदा फंड की राशि एवं बीडीओ से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version