मनिहारी मनिहारी प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केन्द्र मनिहारी में प्रशिक्षणार्थी के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. दिसंबर व मार्च बैच के छात्र व छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया. बिहार सरकार की ओर से कुशल युवा कार्यक्रम के तरह छात्र व छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कंप्यूटर स्किल, भाषा कौशल, व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया गया. सेन्टर कार्डिनेटर नीरज कुमार, लर्नर फेसिलेटर मेहरूण निशा ने प्रमाण पत्र का वितरण किया. प्रशिक्षणार्थी निकेतन कुमार, आदित्य कुमार यादव, आफरीन परवीन, राजीव कुमार, विवेक कुमार ठाकुर, मेहर खातून, काजल कुमारी, सितारा प्रवीण, मनीषा कुमारी, आशीष कुमार, सपना कुमारी, एहसानुल हक, सुमित कुमार यादव, महरिना खातून, मोहम्मद तौहीद, आदित्य राज, इवेंगलिन मुर्मू, कुणाल कुमार पंडित, रामप्रकाश पंडित, ओम बाबू आदि को प्रमाण पत्र मिला. सबों ने खुशी जाहिर करते हुए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया.
संबंधित खबर
और खबरें