निगम क्षेत्र के कई मोहल्ला में नहीं हो रहा डोर टू डोर कचरा उठाव

निगम क्षेत्र के कई मोहल्ला में नहीं हो रहा डोर टू डोर कचरा उठाव

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:16 PM
feature

– जहां तहां पसरा रहता है गंदगी- वार्ड दो व एक के कई मोहल्लों में आज तक नहीं पहुंचा है ठेला – कर्मियों की कमी का बताया जा रहा है कारण, लोग परेशान – वार्ड दो के गौशाला और शमशेरगंज के लोगों को नहीं मिल रहा निगम के इस मुहिम का लाभ कटिहार नगर निगम डोर टू डोर गीला व सूखा कचरा उठाव प्रमुखता से करा रहा है. हर माह करोड़ों की राशि खर्च की जा रही है. इसके लिए पूर्व नगर आयुक्त के कार्यकाल में सैकड़ों में ठेला, आठ टीपर क्रय कर इस मुहिम को प्रमुखता से शुरू किया गया था. बेसक इसका लाभ निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्ड के लोगों को मिल रहा है. बावजूद वार्ड के कई मोहल्ले ऐसे हैं. जहां आज तक इस मुहिम का न तो वार्ड के लोगों को लाभ मिल रहा है न ही आज तक कुछ मोहल्लों में डोर टू डोर कचरा उठाव करने वाला ठेला पहुंच पाया है. कई वार्ड के मोहल्लों में जहां तहां कचरा फेकने के लोग आदि हो चुके है. कई लोगों की माने तो डोर टू डोर गीला व सूखा कचरा उठाव शुरूआत में जितने मोहल्लों में आरम्भ किया गया था. आज भी वहीं तक सीमित है. निगम अंतर्गत कुछ वार्ड के मोहल्लों में आज तक इसका उठाव नहीं किया जा सका है. इससे वार्डवासी आक्रोशित हैं. निगम का एक नम्बर कहलाने वाला वार्ड नम्बर एक व दो के कुछ मोहल्ले के लोग इसके गवाह बने हुए हैं. वार्ड दो के शमशेरगंज व गोशाला एक विशेष वर्ग हैं. जहां दोनों जगहों से मिलाकर कुल चार हजार आबादी है. उक्त दोनों माेहल्लों में आज तक सूखा व कचरा उठाव को डोर टू डोर ठेला नहीं पहुंच पाया है. लोगों की माने तो पर्व त्यौहार पर वार्ड पार्षद की विशेष पहल पर साफ सफाई को अंजाम दिया जाता है. वार्ड एक के कुछ मोहल्लों का भी यही हाल है. कटिहार मेडिकल कॉलेज जाने वाली सड़क के दोनों किनारे, मेडिकल जाने वाली पुराना रास्ते के दोनों बगल बसे घरों के सामने पर्व त्यौहार पर साफ सफाई करा पल्ला झाड़ लिया जाता है. वार्ड नम्बर एक के रामसिंहासन चौहान, रामचन्द्र चौहान, यमुना चौहान, पवन कुमार, वार्ड दो गोशाला के आजाद, विजय कुमार, विवेक कुमार, असफर, हबीब समेत अन्य लोगाें की माने तो मुख्य सड़क किनारे तक डोर टू डोर कचरा उठाव किया जाता है. ब्रांच रोड मोहल्लाें में कभी कभार ठेला घूमा दिया जाता है. डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर हर घर जाने का प्रावधान उक्त मोहल्लों के लोगों का मानना है कि डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर हर घर जाने का आदेश है. लेकिन कुछ मोहल्लों में ब्रांच सड़क किनारे बसे घरों में डोर टू डोर गीला व सूखा कचरा उठाने को कमी कभी कभार पहुंच पाते हैं. वार्ड नम्बर दो के पार्षद मुसर्रत जहां की माने तो वार्ड का क्षेत्रफल काफी बड़ा होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मोहल्लों को बांटकर साफ सफाई किया जा रहा है. कर्मियों की कमी के कारण कई मोहल्लाें में डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर नगर प्रशासन को बार बार लिखित व मौखिक शिकायत दर्ज की जा चुकी है. वार्ड नम्बर एक के पार्षद मुनीलाल उरांव का कहना है कि डोर टू डोर उनके समीप के मोहल्लों में ठेला कभी दिख जाता है. सर्वे कर उक्त जगहों चिन्हित कर पहुंचाया जायेगा ठेला शत प्रतिशत डोर टू डोर कचरा उठाव हो इसके लिए पूर्व से ही आदेश है. करीब 90 प्रतिशत घरों से गीला व सूखा कचरा का उठाव हो पा रहा है. दस प्रतिशत शेष घरों का गीला व सूखा कचरा का उठाव हो. इसको लेकर रविवार की सुबह उक्त मोहल्लाें में भ्रमण कर जानकारी ली जायेगी. वार्ड के लोगों की शिकायत पर विभाग इसे गंभीरता से ले कर डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर सख्त आदेश जारी किया जायेगा. संतोष कुमार, नगर आयुक्त, कटिहार

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version