Dream 11: ‘ड्रीम 11 में 5 लाख रुपये जीता दूंगा’, साइबर ठगों ने नाबालिग से की 2.10 लाख की ठगी

Dream 11: बीएमपी अस्पताल में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी का नाबालिग पुत्र ड्रीम 11 में क्रिकेट टीम बनाता था. उसके बाद उसके मोबाइल फोन आया. दूसरी ओर से कहा गया की आपने ड्रीम 11 में पांच लाख रुपए जीते हैं लेकिन उसे राशि को निकालने के लिए प्रोसेसिंग के तहत आठ हजार रुपए यूपीआई से ट्रांसफर कराया. इसके बाद 40-40 हजार कर तीन बार यूपीआई से ट्रांजैक्शन किया.

By Paritosh Shahi | April 17, 2025 9:18 PM
an image

Dream 11: ड्रीम 11 में पांच लाख रुपए जीत की बात कह साइबर ठग ने एक नाबालिग से 2.10 लाख रुपए ठग लिये. घटना को लेकर पीड़ित बुधवार को 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराकर गुरुवार को साइबर थाना पहुंचे. बीएमपी निवासी एवं स्थाई मनिहारी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी पीड़ित परिवार ने साइबर थाना में आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है.

38 बार में 2.10 लाख रुपया साइबर अपराधियों ने ठगे

इसके बाद नाबालिग साइबर अपराधियों के साथ लगातार कांटेक्ट में रहा. यहां तक की साइबर अपराधी नाबालिग से रुपए को लेकर व्हाट्सएप कॉलिंग एवं चैटिंग करते रहा. नाबालिग ने अपनी मां के खाते से साइबर अपराधियों के खाते में 2.10 लाख रुपए ठग लिया. नाबालिग ने अपने घर वालों को भी डर से किसी प्रकार का बात नहीं बताया.

साइबर अपराधी जब उसे डराने धमकाने लगा और खाते में पैसा ट्रांसफर करने को कहा तब इसकी जानकारी नाबालिग ने परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने 1930 ऑनलाइन में शिकायत दर्ज करायी तथा साइबर थाना पहुंचकर आवेदन दिया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश

क्या बोले साइबर थानाध्यक्ष

पुलिस उपाधीक्षक और साइबर थानाध्यक्ष वसीम फिरोज ने कहा कि ड्रीम 11 में जीत की बात कह साइबर अपराधियों ने 2.10 लाख रुपए की ठगी की है. जिसका आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें: पटना DM ने सभी होटलों के जांच का दिया निर्देश, फिर सूची होगी तैयार, जानें मामला

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version