ट्रैक्टर चालक ने ही लूट की रची थी साजिश

ट्रैक्टर चालक ने ही लूट की रची थी साजिश

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:05 PM
an image

-10.48 लाख रुपए में से सात लाख रुपया पुलिस ने किया बरामद – सुतारा ढाबा के समीप पेड़ के नीचे जमीन के अंदर छुपा कर रखे थे सात लाख रूपया फोटो 33 कैप्शन- प्रेसवार्ता करते एसपी, मौजूद सदर एसडीपीओ 2 एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी गिरफ्तार आरोपित एवं बरामद रुपया प्रतिनिधि, कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में दस लाख रुपए लूट कांड का कुरसेला थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर उद्भेदन करते हुए 48 घंटा के अंदर कांड में लूटी गयी राशि में सें सात लाख रूपया बरामद कर लिया और एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने बुधवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि 12 जनवरी को कुरसेला थाना क्षेत्र अन्तर्गत मिल्की नबाबगंज महंथ स्थान के समीप अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा ट्रैक्टर ड्राइवर से 10,48,400 रूपया लूट पाट कर ट्रैक्टर ड्राइवर को भी गायब कर देने को लेकर ट्रैक्टर मालिक अतिश कुमार जयसवाल, पिता-कमलेश्वर जयसवाल, गोनर चौक, थाना-परवता, जिला-भागलपुर निवासी ने कुरसेला थाना में आवेदन दिया था. शिकायत के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध कुरसेला थाना कांड सं0-14/25, दि-13.01.25, धारा-309 (4) बीएनएस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी. ट्रैक्टर चालक ने ही लूट की रची थी साजिश ————————————————- घटना की गंभीरता को देखते हुए तथा कांड के सफल उद्भेदन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम के द्वारा कांड के सफल उद्धभेदन एवं लूट की राशि को बरामद करने को लेकर लगातार छापामारी की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त कांड के गायब ट्रैक्टर चालक सुभाष पासवान, पिता भूपेन्द्र पासवान, तेतरी निवासी समेली प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज करा रहा है. जिसके बाद टीम ने समेली प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर उक्त ट्रैक्टर चालक को बरामद कर थाना लाया गया. जमीन के नीचे गड्ढे में दबा कर रखा था सात लाख रुपया —————————————————————– वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर तथा चालक से पूछताछ करने पर चालक विरोधाभाषी उत्तर दिया. इसके बाद पुलिस ने जब सघनता से पूछताछ की तो घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. तत्पश्चात उक्त चालक के निशानदेही पर कांड में गबन की गयी राशि में से लगभग सात लाख रूपया को एनएच-31 सड़क ढाबा सुतारा होटल के आगे पेड़ के नीचे गाड़ कर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version