– आरडीएस कॉलेज के पल्लव बनाये गये असिस्टेंट रजिस्टार एडिमन द्वितीय कटिहार डीएस कॉलेज के असिस्टेंट प्राध्यापक अर्थशास्त्र विभाग के डॉ पंकज कुमार को विवि अर्थशास्त्र विभाग पीजी में डिपुट किया गया है. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर कुलसचिव डॉ प्रणय कुमार गुप्ता ने 31 जुलाई को इसको लेकर पत्र जारी किया है. जारी पत्र में बताया गया है कि डॉ पंकज कुमार को असिस्टेंट रजिस्टार लिगल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. दूसरी ओर आरडीएस कॉलेज सालमारी के असिस्टेंट प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग के डॉ पल्लव कुमार को विवि में पीजी मनोविज्ञान विभाग के लिए डिपुट किया गया है. साथ ही इन्हें असिस्टेंट रजिस्टार एडमिन द्वितीय का कार्य को करने के लिए निर्देशित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें